बुड्ढा दरिया पुनर्जीवित परियोजना उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 09:05 PM (IST)



चंडीगढ़, 1 मार्च:(अर्चना सेठी)पंजाब सरकार की ‘बुड्ढा दरिया’ को स्वच्छ करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने शनिवार को ‘बुड्ढा दरिया’ के पुनर्जीवन से संबंधित परियोजना की समीक्षा की।

ताजपुर रोड स्थित 225 एमएलडी जमालपुर एसटीपी में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और सांसद संत सीचेवाल ने ‘बुड्ढा दरिया’ या सीवर लाइनों में बिना उपचारित कचरा या गोबर फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

इस बैठक में विधायक मदन लाल बग्गा, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, डीसी जतिंदर जोरवाल, नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल समेत पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भूमि संरक्षण, सिंचाई विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और सांसद संत सीचेवाल ने कहा कि राज्य सरकार ‘बुड्ढा दरिया’ को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार और गंभीरता से प्रयास कर रही है। जनता और उद्योगों को भी सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए, ताकि इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सरकार या अधिकारी किसी भी उद्योग के विरोध में नहीं हैं, लेकिन किसी को भी दरिया में कचरा फेंकने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

नगर निगम के अधिकारियों को डेयरी कॉम्प्लेक्सों से गोबर उठाने और उसे निर्धारित स्थानों पर डंप करने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अधिकारियों को डेयरी कॉम्प्लेक्सों से गोबर की उचित और व्यवस्थित लिफ्टिंग के लिए एक निजी ठेकेदार नियुक्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।

सांसद संत सीचेवाल ने बताया कि पिछले दो महीनों में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह द्वारा ‘बुड्ढा दरिया’ की सफाई से संबंधित परियोजना की समीक्षा करने के लिए यह आठवां दौरा था, जो यह स्पष्ट करता है कि सरकार इस परियोजना को लेकर कितनी गंभीर और समर्पित है।

इसके बाद, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और सांसद संत सीचेवाल ने ताजपुर रोड डेयरी कॉम्प्लेक्स का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने उस स्थान का भी दौरा किया, जहां सांसद संत सीचेवाल के नेतृत्व में ‘कार सेवा’ के तहत दरिया के किनारे ‘स्नान घाट’ स्थापित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News