कश्मीर के स्वास्थ्य कर्मियों को मीडिया से परहेज करने का निर्देश

Friday, May 07, 2021 - 12:24 AM (IST)


श्रीनगर : कश्मीर के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को बृहस्पतिवार को मीडिया से मुखातिब होने से परहेज करने का निर्देश दिया और कहा कि इससे 'विरोधाभासी और भ्रामक संदेश' फैलते हैं तंथा 'अनावश्यक और व्यर्थ की गहमागहमी' पैदा होती है।

 

कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक मुश्ताक राठेर ने एक आदेश में कश्मीर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों/चिकित्सा अधीक्षकों/ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले सभी कर्मियों को मीडिया से परहेज करने का निर्देश दें।

 

आदेश में कहा गया है कि विरोधाभासी और भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं जिनसे लोगों के बीच गलत जानकारी पहुंचती है। इससे अनावश्यक तथा व्यर्थ की गहमागहमी पैदा होती है।

 

निदेशक ने अधिकारियों को ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिया है।
 

Monika Jamwal

Advertising