ऑक्सीजन देने की बजाय बच्चों को दे रहे थे बेहोशी की दवा, हुआ बड़ा हादसा

Sunday, May 29, 2016 - 06:04 PM (IST)

छतरपुर (कीर्ति राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराणा यशवंतराव चिकित्सालय में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन की बजाय नाइट्रस गैस की सप्लाई कर दी गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और एक बच्चे की जान जाते जाते बच गई।

ऑपरेशन थियेटर के प्रभारी कहना है कि ऑपरेशन थियेटर अभी नया है और कल पहली बार इस थियेटर में एक बच्चे का ऑपरेशन किया जा रहा था लेकिन जैसे ही बच्चे को ऑक्सीजऩ लगाया गया तो कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। आज भी एक बच्चे के ऑपरेशन के दौरान बच्चे की हालात बिगडऩे लगी तो समझ आया कि ऑक्सीजऩ लाइन में कोई खराबी है। 

ठेकेदार ने नाइट्रस और ऑक्सीजन की लाइन ही बदल दी
दरअसल ऑपरेशन थियेटर नया बना है। यहाँ ऑक्सीजन और नाइट्रस गैस की लाइन डाली गई है लेकिन ठेकेदार ने दोनों ही लाइन को आपस में बदल दिया जिससे यह घटना घटित हुई है। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई और एक बच्चा मौत से जंग लड़ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ठीकेदार को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
Advertising