Co-WIN ऐप में अब एक मोबाइल नंबर पर 6 लोग कर सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन: केंद्र सरकार

Friday, Jan 21, 2022 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘कोविन' पर एक मोबाइल नंबर से अब चार की बजाय छह लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविन के “रेज एन इश्यू” सेक्शन के तहत एक और सुविधा शुरू की गई है जिससे लाभार्थी टीकाकरण की वर्तमान स्थिति को ‘पूर्ण टीकाकरण' से ‘आंशिक टीकाकरण' या ‘बगैर टीकाकरण' और ‘आंशिक टीकाकरण' से ‘बगैर टीकाकरण' में बदल सकता है।

मंत्रालय ने कहा, “कुछ मामलों में जहां अनजाने में गलती से टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी हो जाता है, लाभार्थी टीकाकरण की स्थिति को ठीक कर सकते हैं।” मंत्रालय ने कहा कि “रेज एन इश्यू” के जरिये ऑनलाइन अनुरोध करने के तीन से सात दिन के भीतर परिवर्तन हो सकता है। 

वैक्सीनेशन दायरा 160 करोड़ के पार 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 70 लाख 49 हजार 779 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 टीके लगाए जा चुके हैं।

rajesh kumar

Advertising