INS शिवाजी के 12 ट्रेनी नौसैनिक कोरोना की चपेट में, ट्रेनिंग के बाद सभी रह रहे थे आइसोलेशन वार्ड में

Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना के अग्रणी प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में से एक लोनावला के INS शिवाजी के कम से कम 12 ट्रेनी नौसैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना स्टेशन की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि यहां Covid-19 का पहला मामला 18 जून को सामने आया था और संक्रमित कैडेट 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों के जत्थे का हिस्सा था जो इस महीने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद यहां वापस लौटे थे। इसमें बताया गया कि जून के पहले हफ्ते में वापस लौटे इन प्रशिक्षु नौसैनिकों को प्रतिष्ठान में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन रखा गया था

 

। इस अवधि के दौरान इनमें से एक में संक्रमण के लक्षण नजर आए और 18 जून को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रेस रिलीज में बताया गया, ‘‘इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई। इन 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों में से 12 संक्रमित पाए गए। इसमें कहा गया कि चूंकि संक्रमण एक आईसोलेशन वार्ड तक ही सीमित था इसलिए इसके प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों अथवा लोगों तक फैलने की आशंका नहीं है हालांकि इसे फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Seema Sharma

Advertising