स्याही ने किया काम, बैंकों के बाहर कम नजर आई भीड़

Friday, Nov 18, 2016 - 02:49 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): नोट चेंज करने के लिए शहर के कई बैंकों में सुबह के समय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई बैंकों मे सुबह के समय कैश न होने के कारण लोगों को दिक्कत हुई। बैंक अधिकारियों ने उन्हें दोपहर बाद आने को कहा, ताकि वे अपनी जरूरत के अनुसार रकम ले सकें। कई लोग बार-बार नोटों को बदलवा रहे हैं।

ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए स्याही का इस्तेमाल शुरू किया गया है, ताकि नोट बदलवाने वाले लोगों की पहचना हो सके। कोई भी व्यक्ति एक बार नोट बदलवाने के बाद दोबारा नोट न बदलवा सके। इस कदम से बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ वीरवार को कम नजर आई। ए.टी.एम. के बाहर जरूर भीड़ देखने को मिली।

Advertising