चिकित्सा लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत

Friday, Aug 11, 2017 - 07:19 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। महराजउद्दीन डार निवासी वतलब सोपोर ने आरोप लगाया कि उप जिला अस्पताल सोपोर में डॉक्टरों की लापरवाही से उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। डार ने कहा कि मेरी पत्नी ने गत रात सामान्य रुप से शिशु को जन्म दिया। डॉक्टरों ने उनको बताया कि शिशु सुरक्षिक है लेकिन एहतियाती उपाय के तौर पर श्रीनगर के जी.बी.पंथ अस्पताल शिफ्ट करने के लिए कहा।


डॉक्टरों ने उसको कहा कि शिशु ज्यादा समय जिन्दा नही रहेगा क्योंकि प्रसव के दौरान सिर पर गंभीर चोटें मौजूद थी। कुछ समय के बाद उसकी मौत हो गई। इस बीच नवजात के रिश्तेदारों सहित सैंकडों लोग सोपोर अस्पताल में इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारी अस्पताल प्राधिकरण और डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।


ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सोपोर डॉ सामी ने कहा कि वह मामले पर गौर करेंगे।

 

Advertising