''तारक मेहता के सोढ़ी'' के लापता मामले में सामने आई जानकारी, 10 से ज़्यादा अकाउंट्स कर रहे थे यूज़

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी बीते 22 अप्रैल से लापता हैं। पिछले कई दिनों से उनकी खोज की जा रही है, लेकिन इस मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। गुरुचरण को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

PunjabKesari

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उनके 10 से ज़्यादा फाइनेंशियल अकाउंट, 1 से ज़्यादा जीमेल अकाउंट के बारे में पता चला है। जांच में करीबी लोगों से इस बात का खुलासा भी हुआ है कि उनका धर्म की तरफ झुकाव था। उन्होंने एक खास दोस्त से पहाड़ की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की थी। सामने आए आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वो ई-रिक्शा के बाद पैदल जाते दिखे थे। वहीं आखिरी बार गुरुचरण ने 14 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे। इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

एक्टर के पिता ने 26 अप्रैल को पुलिस में उनके लापता होने की खबर दी थी। पुलिस ने किडनैपिंग समझकर केस दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में ही थे। बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News