IB पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पांच आतंकियों को मार भगाया

Sunday, Sep 27, 2020 - 03:59 PM (IST)

जम्मू: BSF के जवानों ने सांबा जिले के इंटरनैशनल बॉर्डर (IB) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से पांच आतंकी हथियारों सहित भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने इस हरकत को देखने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद आतंकी वापिस अपनी सीमा में चले गए। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि 12 दिनों में यह दूसरा प्रयास है जब इस इलाके में आतंकियों की तरफ से घुसपैठ की प्रयास किया गया है।


सेना अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आईबी पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने रविवार सुबह पांच आतंकियों को अंधेरे का फायदा उठाकर इस तरफ आते देखा। जिसके बाद अब आईबी को अलर्ट कर दिया गया। जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसे तो बीएसएफ की तरफ से फायरिंग की गई। पाक रेंजरों की तरफ से आतंकियों की मदद के लिए बीएसएफ की चौकियों पर फायरिंग शुरू कर दी गई। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। बीएसएफ की ओर से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को भी निशाना बनाया गया। जिसके बाद आतंकी वापस भाग गए।


सुबह होने के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान आतंकियों के पैरों के निशान भी मिले। बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से घुसपैठ की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पाक की तरफ से आतंकियों को इस तरफ भेजा गया था। लेकिन बीएसएफ की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है।


बताया गया कि 15 सितंबर को भी पाक की तरफ से आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया था। उस वक्त भी बीएसएफ जवानों ने सर्तकता दिखाते हुए इस प्रयास को विफल कर दिया था।

rajesh kumar

Advertising