दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत में हुई कोरोना के नए ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि

Thursday, Dec 30, 2021 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। वहीं, इनमें से 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है।

जैन ने कहा कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन' स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है।''

 

Hitesh

Advertising