रोजगार हासिल करने के लिए आगे आकर आवेदन दें स्थानीय युवा  : इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन

Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:37 PM (IST)

कठुआ : औद्योगिक इ काईयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर कठुआ इंडस्ट्रियल यूनिट एसोसिएशन ने युवाओं से आवेदन की अपील की है। स्थानीय युवाओं को तय मापदंडों के आधार  पर रोजगार देने को ेलकर एसोसिएशन ने  नीति बनाते हुए युवाओं से आवेदन मांगे हैं। कठुआ में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव संदीप मित्तल ने कहा कि स्थानीय कई युवा रोजगार के लिए बाहरी प्रदेशो में जा रहे हैं जहां उन्हें रोजगार तो मिल रहा है लेकिन वहां परेशानियां आ रही हैं। बचत भी वहां इतनी बेहतर नहीं हो रही।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के  आधार पर वे पहले से भी यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रहे हैं जबकि जब से जी.एस.टी. सहित अन्य प्रक्रियाओं को सरकार द्वारा शुरू किया गया है। उससे इकाईयों में और ज्यादा कर्मियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा बाहरी प्रदेशों में कार्य करते हैं वे उनसे भी अपील करते हैं कि वे यहां एसोसिएशन के कार्यालय में आवेदन दें, उन्हें उचित स्थानों पर कठुआ में ही इकाईयों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।  
 

Monika Jamwal

Advertising