UN में गरजा भारत- "तीन युद्ध और हजारों हमले,अब नहीं चलेगा पाक का पाखंड"

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:15 PM (IST)

International Desk: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के सिंधु जल संधि को लेकर किए जा रहे झूठे प्रचार की कड़ी आलोचना की है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि "भारत ने हमेशा संधि का सम्मान किया, लेकिन पाकिस्तान ने 3 युद्ध, हजारों आतंकवादी हमले कर संधि की भावना को कुचला है।" भारत ने विश्व मंच से स्पष्ट किया कि“अब भारत चुप नहीं रहेगा। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं छोड़ता, भारत सिंधु जल संधि का पालन नहीं करेगा।”  22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें  26 मासूम लोगों की जान  गई। भारत ने इसके बाद सिंधु जल संधि को स्थगित  करने का निर्णय लिया। हरीश ने कहा, "हमने 1960 में इस संधि को सद्भावना और मित्रता की भावना से किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे सिर्फ हमारे खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया।"
 

पाकिस्तान पर भारत के गंभीर आरोप

  • भारत के खिलाफ तीन युद्ध  और हजारों आतंकवादी हमले ।
  •  इन हमलों में20,000 से ज्यादा भारतीयों की जान  गई ।
  •  पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
  •  भारत ने कई बार संधि में बदलाव की कोशिश की, पर पाकिस्तान ने हर बार बात से इनकार किया।
  •  राने बांधों में सुरक्षा का खतरा लेकिन पाकिस्तान बदलाव रोकता रहा।

 
भारत ने साफ कहा कि "जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह नहीं छोड़ता, सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी।"  संयुक्त राष्ट्र में  पाकिस्तान ने अपने भाषण में फिर से  कश्मीर का मुद्दा उठाया तो इस पर भारत ने जवाब देते हुए कहा: कि"एक ऐसा देश जो आतंकवाद और नागरिकों में फर्क नहीं करता, उसे मानवाधिकार की बात करने का कोई अधिकार नहीं।" भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और  PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। जवाब में पाकिस्तान ने 8-10 मई को भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अंत में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद तनाव थोड़ा शांत हुआ।

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News