शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी और पीटर मुखर्जी पर हत्या का आरोप तय

Tuesday, Jan 17, 2017 - 08:04 PM (IST)

मुंबई : सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में मां इंद्राणी मुखर्जी और सौतेले पिता पीटर मुखर्जी पर हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ भी विशेष सीबीआई कोर्ट ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले चौथे आरोपी और इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय सीबीआई के लिए सरकारी गवाह बन गए थे। सीबीआई ने इंद्राणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संपत्ति विवाद की वजह से शीना बोरा का कत्ल किया।

वहीं पीटर मुखर्जी, इस दौरान हत्या की साजिश के बारे में पूरी तरह से अवगत थे। इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति और ड्राइवर के साथ मिलकर मुंबई के बाहर एक कार में 24 साल की शीना की गला घोंटकर हत्या की है। वर्ष 2015 में शीना का आधा जला शव मुंबई के पास जंगलों में पड़ा मिला। उसी साल अगस्त में इंद्राणी को गिरफ्तार कर लिया गया।  इंद्राणी और पीटर के वकीलों ने सीबीआई के लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। 

Advertising