डॉक्टर के सामने हुई शख्स की मौत....देखते ही देखते आया साइलेंट हार्ट अटैक निकल गई जान, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:46 AM (IST)
नेशनल डेस्क: इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की डाॅक्टर के सामने अचानक मौत हो जाती है। यह घटना चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि कैसे अस्पताल पहुंचने के बावजूद एक शख्स को बचाया नहीं जा सका। मृतक एक ऑटो चालक था, जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू नाम का ऑटो चालक इलाज के लिए भाग्यश्री अस्पताल में रात करीब 8 बजे पहुंचा। डॉक्टर और नर्स के सामने खड़े होते ही सोनू अचानक बेसुध हो गया। डॉक्टर ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। इससे पहले कि डॉक्टर और नर्स कुछ समझ पाते, उसे साइलेंट हार्ट अटैक आ चुका था, और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
बाद में सोनू को एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सोनू की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।
18 Aug 24 : New Footage : In Indore, a man died of a #heartattack2024 💉 during a visit to a private hospital on. CCTV footage showed him collapsing while speaking to the doctor. #LuciferShotWorking https://t.co/yMYFMtS4kA pic.twitter.com/zH7OrkOh2p
— Anand Panna (@AnandPanna1) August 18, 2024
सोनू के पास से मिले आधार कार्ड की मदद से उसके परिवार को घटना की सूचना दी गई। परिवारजन इस खबर को सुनकर स्तब्ध रह गए। पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की तहकीकात की जा रही है।
वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे एक शख्स अस्पताल पहुंचने के बाद भी बचाया नहीं जा सका। यह घटना बताती है कि साइलेंट हार्ट अटैक कितना घातक हो सकता है, और कैसे तत्काल चिकित्सा सहायता भी कभी-कभी नाकाफी साबित हो जाती है।