ठंड भी न तोड़ पाई जवानों का हौसला, माइनस 30 डिग्री तापमान में फहराया झंडा(video)

Saturday, Jan 26, 2019 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में 70वें गणतंत्र दिवस की धूम है और पूरा देश इस खास मौके को पूरे जोशो खरोश के साथ मना रहा है वहीं देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे जवान भी इस काफी जोरो से सेलिब्रेट कर रहे हैं। लद्दाख में सैनिकों का ऐसा जज्बा देखने को मिला जिसे देखकर आप भी इन्हें सलान करेंगे।


लद्दाख में जोश और जज्बे का परिचय भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि आईटीबीपी ने दिया है खास बात ये है कि जहां पर ये झंडा फहराया वहां की उंचाई 18000 फीट है और तापमान की बात करें तो मानइस तीस डिग्री (-30 Degree) था। यहां झंडा फहराया जाना कुछ अलग ही मायने रखता है और ये इन सैनिकों के साहस और हिम्मत को दर्शाता है। इतनी ठंड होने के बाद भी सैनिकों का होसला नहीं टूटा आईटीबीपी ने अपने ट्विटर वॉल पर इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया है।


गौरतलब है कि भारत (India) का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और शानदार परेड का भी आयोजन होता है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

 

 

Isha

Advertising