ट्रंप ने भारतवंशी महिला को सौंपी व्हाइट हाऊस की जिम्मेदारी

Tuesday, Jul 11, 2017 - 05:18 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी सीनेट ने व्हाइट हाऊस के नियामक मामलों और सूचना कार्यालय के प्रमुख के रूप में भारतीय मूल की अमरीकी वकील नेओमी राव के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी है।

सीनेट ने सूचना और नियामक मामलों (ओआईआरए) के कार्यालय प्रमुख के रूप में नेओमी के नाम को 54-41 मतों से मंजूरी दी। ज्यादातर सीनेट सदस्यों ने पार्टी लाइन पर मतदान किया। इस पद के प्रमुख के रूप में वह व्हाइट हाऊस कार्यालय के नियमों की देखरेख करेंगी। नेओमी (44) कंजरवेटिव सुप्रीम कोर्ट जज क्लेरेंस थॉमस की पूर्व क्लर्क थी।

सीनेटे ने मत विभाजन के जरिए नेओमी के नाम पर मुहर लगा दी।  अमरीका का के वरिष्ठ सांसदों ने राव की नियुक्ति का स्वागत किया है। राव इस समय जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के एंटोनिन स्केलिया लॉ स्कूल में प्रोफेसर हैं। वहीं, ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदारों के आर्थिक सलाहकार रहे केविन हेसेट को ह्वाइट हाउस काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स का प्रमुख नियुक्त किया है।

Advertising