इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 13 दिन रहेगा बंद, फ्लाइटों पर होगा असर

Thursday, Oct 04, 2018 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली (अनिल सलवान) : दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा। इससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एक सूचना के आधार पर यह जानकारी दी गई। डायल द्वारा परिचालित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है। इसमें तीन हवाई पट्टियां हैं।

रनवे (नंबर 27-09) को अगले महीने मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा। अन्य दो हवाई पट्टियां 11-29 और 10-28 परिचालन में रहेंगी। वित्त वर्ष 2017-18 में इस हवाई अड्डे से 6.35 करोड़ यात्रियों ने उड़ान पकड़ीं। प्रतिदिन यहां 1,300 विमान रवाना होते हैं और उतरते हैं।

एक बयान में डायल ने कहा कि वह हवाई पट्टी 27-09 को मरम्मत के लिए बंद करने की योजना बना रहा है। इस हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 15 नवंबर, 2018 से 13 दिन के लिए किया जाएगा। डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 उड़ानें कम रवाना हो सकेंगी और 50 ही उड़ानें कम उतर सकेंगी।

Seema Sharma

Advertising