दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से 3 करोड़ का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

Thursday, Aug 08, 2019 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने नौ किलो सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार युवक भारतीय हैं और उनपर सोने की तस्करी का आरोप है। वहीं जब्त किए गए सोने की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, दोनों युवक बुधवार को बैंकॉक से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पहुंचे। जहां चेक आउट के वक्त कस्टम ऑफिर्सस को उनपर कुछ शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने जब उनके सामान की जांच की।

जांच में उनके सामान में लाल टेप में लपेटी हुई 9,152 ग्राम वजन की सोने की 12 छड़िया और 265 ग्राम की छड़ियों के चार छोटे टुकड़े मिले। इन लोगों ने इन छड़ियों को चेक-इन समान में छिपाया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जनवरी 2018 से जुलाई 2019 के बीच करीब 16.80 करोड़ रुपये के 60 किलो सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने इनके द्वारा बताए गए दिल्ली के सभी ठिकानों पर छापे मारे।

prachi upadhyay

Advertising