बीच हवा में था इंडिगो का विमान और फेल हो गया इंजन, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

Thursday, Dec 27, 2018 - 04:04 PM (IST)

मुंबईः इंडिगो के विमान का बीते दिनों बीच हवा में ही इंजन फेल हो गया जिस वजह से उसको आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। पहले खबर थी कि विमान से धुआं निकला था। उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को इंडिगो के ए320 नियो विमान को कोलकाता में उस समय आपात स्थिति में उतरना पड़ा था जबकि विमान का केबिन धुएं से भर गया था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि इंडिगो की घटना वैश्विक स्तर पर पीएंडडब्ल्यू इंजन से धुआं निकलने का पहला मामला है।

इस मामले की जांच  विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जा रही थी। पायलट की सूझबूझ विमान में सवार यात्रियों की जान बच पाई। पायलट को लगा कि इंजन नंबर दो के ऑयल प्रेशर में कोई दिक्कत है, इसके बाद पायलट ने तुरंत उसे वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Seema Sharma

Advertising