होली पर IndiGo, Akasa Air और Star Air का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, सिर्फ इतने में हवाई सफर का शानदार मौका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: होली के अवसर पर घरेलू एयरलाइंस IndiGo, Akasa Air और Star Air ने अपने यात्रियों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं। इन एयरलाइनों ने अपनी फ्लाइट बुकिंग पर जबरदस्त छूट की शुरुआत की है, जिससे अब लोग सस्ते हवाई किराए पर यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों दोनों पर लागू है, जिससे होली पर घर जाने वाले यात्री अपनी यात्रा को आरामदायक और किफायती बना सकते हैं। 

एयरलाइन ने खास प्रोमो कोड HOLI15 किया जारी 
Akasa Air ने अपनी घरेलू उड़ानों का एकतरफा किराया ₹1,499 से शुरू करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने खास प्रोमो कोड HOLI15 भी जारी किया है, जिसके जरिए यात्री घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों रूट्स पर सेवर और फ्लेक्सी बेस किराए पर 15% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत सीट चयन पर भी 15% की छूट दी जा रही है। यह खास होली सेल 10 मार्च से 13 मार्च 2025 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगी, और यात्रा 17 मार्च, 2025 से शुरू हो सकेगी। इस ऑफर का फायदा उठाकर यात्री सस्ते हवाई टिकट्स के साथ अपनी होली की यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं। 

विशेष प्रमोशन 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक
इंडिगो ने अपनी होली गेटअवे सेल लॉन्च की है, जिसमें घरेलू उड़ानों का किराया ₹1,199 से शुरू हो रहा है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का किराया ₹4,199 से शुरू हो रहा है। यह विशेष प्रमोशन 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक चलने वाला है। यात्रियों को इस दौरान अपनी फ्लाइट बुक करनी होगी, जबकि यात्रा 17 मार्च से 21 सितंबर 2025 के बीच की जा सकती है। इस ऑफर के तहत, यात्रियों को सस्ते किराए पर यात्रा करने का मौका मिल रहा है, खासकर वे लोग जो होली के मौके पर अपनी यात्रा को किफायती और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। 

प्रमोशन के तहत एक फेस्टिव फेयर स्कीम
Star Air ने अपनी होली है प्रमोशन के तहत एक फेस्टिव फेयर स्कीम शुरू की है, जिसके तहत इकोनॉमी क्लास के किराए ₹999 से शुरू हो रहे हैं। साथ ही, बिजनेस क्लास के किराए ₹3,099 से शुरू हो रहे हैं। यह स्पेशल ऑफर 11 मार्च से 17 मार्च 2025 तक की यात्रा के लिए मान्य है। बुकिंग 11 मार्च से 30 सितंबर 2025 के बीच की जा सकती है। इस ऑफर के जरिए लोग अपने घर की यात्रा के दौरान कम खर्च में उच्च गुणवत्ता की सेवा का अनुभव कर सकते हैं। 

इन तीनों एयरलाइनों के द्वारा पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर्स यात्रियों के लिए एक बेहतरीन मौका हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो होली के दौरान अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर यात्री सस्ते हवाई टिकट्स बुक कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ होली का आनंद ले सकते हैं। इस अवसर का लाभ उठाकर आप अपनी होली की यात्रा को आरामदायक, किफायती और यादगार बना सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News