इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम देशभर में डाउन, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

Sunday, Oct 07, 2018 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली(अनिल सलवान): तकनीकी खराबी के कारण भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो का सिस्टम रविवार को डाउन हो गया। इससे यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए। इंडिगो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि उसके सिस्टम में कुछ खराबी आ गई है और सभी एयरपोट्र्स पर उसके सिस्टम डाउन हैं।

सीआईएसएफ के मुताबिक आज 12 बजकर 40 मिनट पर इंडिगो के सिस्‍टम में खराबी आ गई। हालांकि उसे 1 बजकर 48 मिनट पर सुधार लिया गया। इस दौरान दिल्‍ली, बेंगलुरू और हैदराबाद सहित अन्‍य एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ इकठ्ठी हो गई।

सिस्टम में आई खराबी को लेकर इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें लिखा है कि सिस्टम सभी एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए डाउन हो गए थे। एयरलाइन ने यात्रियों को ट्विटर, फेसबुक, वेबसाइट और कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क करने के लिए भी कहा है।

हालांकि इंडिगो की सभी सेवाएं अभी ठीक हो गई हैं। इंडिगो ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारे सिस्टम करीब 90 मिनट के लिए सभी एयरपोर्ट पर डाउन हो गए थे। हमारी फ्लाइट और चेक-इन अब ठीक हो गई हैं।

shukdev

Advertising