तेजस के एयरफोर्स में शामिल होने पर बोले मोदी, ये हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण

Friday, Jul 01, 2016 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के वायु सेना के बेड़े में शामिल होने को गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए इसके लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेन्सी (एडीए) की सराहना की है। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि देश में ही बने पहले लड़ाकू विमान तेजस के वायु सेना में शामिल होने से देशवासियों को प्रसन्नता तथा गौरव का एहसास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं एचएएल और एडीए की सराहना करता हूं। इससे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में हमारे उद्योगों और संस्थाओं के कौशल का पता चलता है। तेजस लड़ाकू विमानों का पहला स्कवाड्रन आज बेंगलुरु में वायु सेना में शामिल किया गया। अभी 45 फ्लाइंग डैगर्स नाम के इस स्कवाड्रन में केवल दो विमान शामिल किए गए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक इसे 6 तेजस विमान दिये जाने की संभावना है। फ्लाइंग डैगर्स स्कवाड्रन अभी तक मिग-21 लडाकू विमान उड़ा रहा था।

Advertising