स्वदेशी मिसाइल VL-SR SAM से बढ़ी नौसेना की ताकत, देश के दुश्मनों की अब खैर नहीं

Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को भारतीय नौसेना के लिए स्वदेश में निर्मित और डिजाइन की गई कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच' सतह से हवा में मार करने वाली (VL-SR SAM) मिसाइल का यहां सफलतापूर्वक दो बार प्रक्षेपण किया गया। मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से किया गया। DRDO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह मिसाइल विभिन्न नजदीकी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के परीक्षण के लिए DRDO को बधाई दी।

DRDO के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने भी VL-SR SAM प्रणाली का सफल परीक्षण करने वाले दल को बधाई दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि स्वदेश में विकसित कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच' सतह से हवा में मार करने वाली (VL-SR SAM) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने के लिए DRDO को बधाई।”

Seema Sharma

Advertising