आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम, स्वदेशी एंटी टॉरपीडो मिसाइल सिस्टम 'मारीच' नौसेना में शामिल

Friday, Jun 26, 2020 - 08:07 PM (IST)

विशाखापत्तनमः भारतीय नौसेना की पनडुब्बी निरोधक क्षमता में शुक्रवार को उस समय एक बड़ा इजाफा हुआ जब स्वदेश में विकसित और उन्नत टॉरपीडो डिकॉय प्रणाली मारीच इसके बेड़े में शामिल हुई जो सभी अग्रिम रक्षा पंक्ति के युद्धपोतों से दागी जा सकती है रक्षा मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस एंटी-टारपीडो डिकॉय सिस्टम का डिजाइन और विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं में किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक रक्षा मंत्रालय का उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इस डिकॉय प्रणाली के उत्पादन का कार्य करेगा।

इस प्रणाली को शामिल किए जाने से न केवल रक्षा प्रौद्योगिकी के स्वदेशी विकास के लिए भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की संयुक्त प्रतिबद्धता झलकती है, बल्कि सरकार की ‘मेक इन इंडिया' पहल और स्वदेशी प्रौद्यागिकी में ‘आत्मर्निभर' बनने के लिए देश के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

Yaspal

Advertising