भारत की ऊर्जा मांग 2040 तक तीन गुना बढ़ जाएगी

Wednesday, Jun 28, 2017 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के राष्ट्रीय ऊर्जा नीति मसविदा का कहना है कि भारत की उर्जा मांग 2040 तक तीन गुणा बढ़ जाने का अनुमान है जिससे संपूर्ण प्राथमिक उर्जा आयात बढ़ जाएगा। इस नीतिगत मसविदा में यह भी कहा गया है कि यदि घरेलू उर्जा आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी जाती है और उर्जा मांग घटाने की पुरजोर प्रयास होता है तो भी प्राथमिक ऊर्जा आयात निर्भरता 2012 के 31 की तुलना में बढ़कर 2040 में 36-55 हो जाएगी। 

आयोग ने इस मसविदा में कहा है कि भारतीय ऊर्जा परिदृश्य, 2047 के अनुसार भारत में उर्जा की मांग 2012 और 2040 के बीच 2.7-3.2 गुणा बढऩे का अनुमान है। इसमें बिजली की मांग 4.5 गुणा बढ़ जाएगी। इस मसविदा में कहा गया है कि देश में छत्त पर सौर प्रणाली लगाना 2040 एक सामान्य चलन बन जाएगा। हालांकि इसी के साथ यह भी कहा गया है कि बिजली का हिस्सा बढ़ जाने और सभी को बिजली पहुंचाने की कवायद में घरों की छतों पर सौर प्रणाली का दोहन करना शायद व्यावहारिक न हो। मसविदा के अनुसार बिजली में सौर और पवन का हिस्सा क्रमश: 4-18 और 9-11 होगा।  

Advertising