चीन के हवाई अड्डों पर किया जा रहा भारतीय यात्रियों का अपमान

Thursday, Aug 10, 2017 - 12:56 PM (IST)

बीजिंग: भारत और चीन के बीच डॉकलाम को लेकर चल रहे गतिरोध ने भारतीय यात्रियों के लिए चीन के हवाई अड्डों पर पर चीनी कर्मचारियों की रवैया बदल दिया है।उत्तरी अमरीकी पंजाबी एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे पत्र में इस बारे में अवगत करवाते चीनी समकक्ष के समक्ष इस मामले को उठाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को शंघाई पुडोंग हवाई अड्डे पर अपने प्रवास के दौरान उन्होंने देखा कि हवाई अड्डे का स्टाफ भारतीय यात्रयों से असभ्य व्यवहार कर अपमानित कर रहे हैं । चाहल ने श्रीमती स्वराज से अनुरोध किया है कि वह भारतीय यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करें ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के दौरान चीन के रास्ते यात्रा करने से परहेज कर सकें। अपने पत्र में चहल ने आरोप लगाया है कि भारतीय यात्रियों के  फ्लाइट बदलते समय चीनी हवाईअड्डे के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को व्हील चेयर का इस्तेमाल तक करने से रोका जा रहा है।

Advertising