चींटी के काटने से सऊदी अरब में भारतीय महिला की मौत

Wednesday, Apr 04, 2018 - 07:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः आपको सुनकर अजीब लगेगा कि एक चीटी के काटने से किसी की मौत हो भी सकती है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है सऊदी अरब की राजधानी रियाद से, जहां एक जहरीली चीटी के काटने से एक भारतीय महिला की मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदारों के हवाले से खलीज टाइम्स ने बाताया है कि केरल के अदूर निवासी 36 वर्षीय सूसी जेफी को 19 मार्च को उसके घर पर चींटी ने काट लिया था। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि मंगलवार को उनकी मौत हो गई, विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ चींटियों की प्रजातियां जहरीली होती हैं। जिनके काटने पर किसी भी व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार बुलेट चींटी और रेज फायर चींटी बहुत खतरनाक होती हैं।  बुलेट चींटी के काटने से चौबीस घंटे तक दर्द रहता है और बतााया जाता है कि दुनियाभर में मौजूद चीटिंयों में बुलेट चींटी के काटने का दर्द सबसे अधिक होता है।

बुलेट चींटी के काटने से मौत भी हो सकती है, पेड़ों पर पाई जाने वाली यह चींटी एक इंच लंबी होती है। यह तभी काटती है, जब उसे स्वयं को खतरा महसूस होता है। 
 

Yaspal Singh

Advertising