अमरीकी तूफान में फंसे 2 भारतीय छात्र बचाए, हालात गंभीर

Tuesday, Aug 29, 2017 - 02:37 PM (IST)

ह्यूस्टनः अमरीका के टेक्सास प्रांत में तूफान के बाद ‘प्रलयंकारी’ बाढ़ और मूसलाधार बारिश आने के बीच ब्रायन झील के करीब डूबे 2 भारतीय छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। बाढ़ और मूसलाधार बारिश में कम से कम पांच लोगों की मौत होने का आशंका है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि टेक्सास के ए एंड एम विश्विद्यालय में पढऩे वाले भारतीय छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें झील से बचाया गया है। वहां यहां तैराकी के लिए आए थे। 

दोनों भारतीय छात्रों की पहचान शालिनी और निखिल भाटिया के तौर पर हुई है। उन्हें सीएसआई सेंट जोसेफ अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस प्रकार के खराब मौसम में तैराकी के लिए क्यों गए थे।  वाणिज्य दूतावास कार्यालय के मुताबिक,  निखिल भाटिया की हालत में कुछ सुधार दिखाई दिए हैं, जबकि अस्पताल लाने के बाद से आज शालिनी की हालत भी कुछ बेहतर हुई है।

Advertising