UAE में भारतीय छात्र ने CBSE 10वीं की परीक्षा में किया टॉप

Wednesday, May 08, 2019 - 10:31 AM (IST)

 दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  में पढऩे वाले स्कूल विद्यार्थियों में  से एक   किशोर ने  CBSE 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। शारजाह के दिल्ली प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाले अमन मकबूल (17) ने 94.3 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बता दें कि CBSE 10वीं की परीक्षा का परिणाम 6 मई को घोषित हुआ। खलीज टाइम्स के अनुसार अपने पूरे स्कूल के करियर में दी गई परीक्षाओं में अमन ने हमेशा 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

  अमन के पिता मकबूल अहमद मूल रूप से केरल के हैं जो पिछले 20 सालों से UAE में रह रहे हैं। उसके पिता मकबूल अहमद ने कहा, "परीक्षा के बाद अमन ने हमें बताया कि वह 80 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा> हमें इतने अच्छे परिणामों की उम्मीद नहीं थी।" उन्होंने कहा, "उसके पास एक फोटोग्राफिक मेमोरी है और वह लगातार उच्च अंक लाता रहा है।

अमन ने कभी ट्यूशन या विशेष कोचिंग नहीं ली।" दुबई स्थित इंडियन हाई स्कूल की भुवनेश्वरी जयशंकर टॉपर है जिसने फ्रेंच, गणित और सामाजिक विज्ञान में 100 अंकों के साथ 99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं.

Tanuja

Advertising