केरल के गोविंद ने 50,000 में बना डाला आयरन मैन सूट!(Watch Pics)

Saturday, Aug 13, 2016 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः आपने कई फिल्मों में इंसानों की तरह काम करने वाले रोबोट्स देखें होंगे। लेकिन केरल के एमईसी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट विमल गोविंद मानिकनंदन ने एक देसी आयरन मैन तैयार कर सबकाे चाैंका दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और साइंस फिक्शन हॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित विमल द्धारा तैयार इस सूट को बैटरी और एयर प्रैशर बॉक्स के जरिए चलाया जा सकता है। विमल के मुताबिक, फ़िलहाल वो इसे अपग्रेड करने का काम कर रहें हैं जिससे ये सामान्य आदमी की तरह ही चल और दौड़ सके। इसे बनाने में उसने करीब 50 हज़ार रुपए खर्च किए हैं।

विमला ने बताया कि ये सूट फिलहाल 150 किलो तक वजन उठा सकता है और इसकी क्षमता बढ़ाई भी जा सकती है। विमल जल्दी ही अमरीकन सोसायटी रिसर्च के सिंगापुर ऑन मैकेनिक्स एंड मेन्युफेक्चरिंग-2016 में अपने मॉडल को पेश करने वाले हैं। विमल के रोबोटिक्स पर लिखे गए पेपर को इंटरनेश्नल जर्नल ऑफ़ मकैनिकल एंड रोबोटिक रिसर्च में सबसे बैस्ट करार दिया गया है। विमल का कहना है कि उन्होंने ये सूट सुपर भारतीय सेना की मदद के लिए बनाया है।

Advertising