UAE में भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता ने की खुदकुशी

Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:47 AM (IST)

 

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 3 एक जाने-माने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता  ने अपने घर में पंखे से लटक कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। खलीज टाइम्स की खबर अनुसार संदीप वेल्लालूर (36)ने एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी शुरू की थी जिसमें बहुत घाटा होने के बाद उसने कथित तौर पर फंदा लगा लिया।

वह रास अल खैमाह (RAK) में आव्रजन विभाग में स्टाफ सर्वेयर थे। वेल्लालूर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे। जब उन्होंने खुदकुशी की उस समय उनके साथ रहने वाले दूसरे 2 साथी घर पर नहीं थे। 3 बच्चों के पिता वेल्लालूर ने अपने परिवार को 3 साल पहले भारत भेज दिया था और RAK आव्रजन विभाग के पीछे एक मकान में अपने दोस्तों के साथ रह रहे थे।

खबर अनुसार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा हाल ही में गठित एक मैडीकल कमेटी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता प्रसाद श्रीधरन ने कहा कि काम से लौटने के बाद वेल्लालूर के दोस्तों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उन्हें अंदर जाने के लिए ताला तोडऩा पड़ा। अंदर जाने पर वे उन्हें फंदे पर लटका देखकर स्तब्ध रह गए।
 

Tanuja

Advertising