गुरु नानक जयंती पर पाकिस्तान पहुंचे 2100 भारतीय सिख श्रद्धालु, वाघा बॉर्डर पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:14 PM (IST)
Islamabad: भारत के करीब 2100 सिख तीर्थयात्री मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुए। ये तीर्थयात्री गुरु नानक देव की 556वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होने आए हैं, जो मई में चार दिन चले संघर्ष के बाद दोनों देशों के लोगों के बीच प्रत्यक्ष संपर्क का पहला मौका था। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवं पंजाब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सरदार रमेश सिंह अरोड़ा, ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ईटीपीबी) के प्रमुख साजिद महमूद चौहान और अतिरिक्त सचिव (धार्मिक स्थल) नासिर मुश्ताक ने वाघा चेक पोस्ट पर भारतीय तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। पाकिस्तन पहुंचने वालों में अकाल तख्त के नेता ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बीबी गुरिंदर कौर और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के रविंदर सिंह स्वीटा शामिल हैं।
#WATCH | Amritsar, Punjab | A 'jatha' of 1,796 Sikh pilgrims is set to visit Pakistan for the birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji to be celebrated on 5th November. The group of pilgrims will enter Pakistan via the Attari-Wagah border. pic.twitter.com/m0YCEsj5vC
— ANI (@ANI) November 4, 2025
पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक देव की जयंती में शामिल होने के लिए 2,150 भारतीय सिखों को वीजा जारी किए थे। ईटीपीबी के प्रवक्ता गुलाम मोहिउद्दीन ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मंगलवार को करीब 2,100 सिख वाघा के रास्ते लाहौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, तीर्थयात्री विशेष बसों से गुरुद्वारा जन्मस्थान, ननकाना साहिब के लिए रवाना हुए। गुरु नानक की जयंती का मुख्य समारोह बुधवार को गुरुद्वारा जन्मस्थान में आयोजित किया जाएगा, जो लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। नासिर मुश्ताक ने कहा, ‘‘जन्मस्थान और करतारपुर साहिब सहित सभी गुरुद्वारों को लाइट से खूबसूरती से सजाया गया है। चिकित्सा सहायता के लिए, रेस्क्यू 1122 और ईटीपीबी की चिकित्सा इकाई की टीमें तीर्थयात्रियों के साथ रहेंगी।''
#WATCH | Amritsar, Punjab | A 'jatha' of 1,796 Sikh pilgrims is set to visit Pakistan for the birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji
— ANI (@ANI) November 4, 2025
Sikh devotees going to Pakistan will pay obeisance at various historic gurudwaras on the 'Parkash Purb' of Guru Nanak Dev Ji
Pilgrims say, "… pic.twitter.com/rdWEcp94E0
उन्होंने कहा कि सभी प्रवेश बिंदुओं और आसपास के क्षेत्रों में फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुश्ताक ने कहा, ‘‘तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए रेंजर्स, पुलिस, विशेष बल और ईटीपीबी की अपनी सुरक्षा शाखा को लगाया गया है।" अपने 10-दिवसीय प्रवास के दौरान, भारतीय सिख गुरुद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दाल, गुरुद्वारा सच्चा सौदा-फारूखाबाद और गुरुद्वारा दरबार साहिब-करतारपुर का भी दौरा करेंगे। सिख तीर्थयात्री 13 नवंबर को अपने वतन के लिए रवाना होंगे। मई में पहलगाम आतंकी हमले के कारण हुए चार-दिवसीय संघर्ष के बाद दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव अब भी कायम है। दोनों देशों ने मई से वस्तुतः सभी संपर्क काट दिए हैं, और उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
