रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर- रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में किया ये नया बदलाव

Thursday, Apr 14, 2022 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में नए बदलाव किए है। नए नियमों के मुताबिक अब यात्री जिस भी जगह की यात्रा कर रहे हैं वह जानकारी सांझा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इससे पहले कोविड महामारी शुरू होने के बाद रेलवे ने डेस्टिनेशन एड्रेस मांगना शुरू किया था।  इसका मकसद था कि कोरोना केस सामने आने के बाद संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा सके। अब कम होते कोरोना केस को देखते हुए रेलवे ने इस बंदिश को हटा दिया है। 
 

पिछले ही महीने रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया था। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी। गौरतलब है कि दो साल पहले देश में कोरोना के बढ़ते मामलों क बाद लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने भी अपनी कई सेवाओं पर रोक लगा दी थी।  

Anu Malhotra

Advertising