सिंगापुर: कोरोना मामले में भारतीय युवक को 6 सप्ताह की जेल

Thursday, May 28, 2020 - 01:34 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 533 नए मामले सामने आए, जिनमें ज्यादातर ‘डॉर्मेटरी’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं। इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 32,876 तक पहुंच गई है। नए 533 मामलों में से केवल तीन सिंगापुर के नागरिक हैं या स्थायी निवासी हैं।

 

इस बीच सिंगापुर की एक अदालत ने घर पर रहने के नोटिस का उल्लंघन करने के लिये भारतीय मूल के युवक को छह सप्ताह की जेल की सजा सुनाई है। पेशे से सुरक्षाकर्मी कुरैश सिंह संधू 17 मार्च को इंडोनेशिया के बातम से सिंगापुर लौटा था और उसे घर पर रहने का नोटिस दिया गया था।

 

इसके तहत उसे 17 मार्च से 31 मार्च तक अपने घर में ही रहना था। 'न्यूज एशिया' चैनल की खबर के मुताबिक वह अपने काम पर जाता रहा। साथ ही उसने अन्य लोगों के साथ कमरा भी साझा किया, जिससे उसके साथ रहने वालों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया था।

Tanuja

Advertising