ब्रिटेन में भारतवंशी महिला पुलिस अधिकारी ने स्कॉटलैंड यार्ड के खिलाफ करवाया केस दर्ज

Monday, Jul 08, 2019 - 10:34 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में भारतीय मूल की सीनियर पुलिस अधिकारी परम संधू ने स्कॉटलैंड यार्ड के खिलाफ केस दायर करवाया है। परम संधू (54) ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स के खिलाफ नस्लीय और लैंगिक भेदभाव को लेकर केस दायर किया है। परम संधू मेट्रोपोलिटन पुलिस में अस्थाीय चीफ सुपरिंटेंडेंट हैं। संधू का कहना है कि उन्हें भारतीय मूल की होने और महिला होने के चलते प्रमोशन और आगे के अवसर देने से इनकार कर दिया गया।

हाल ही में मेट्रोपोलिटन पुलिस इन्वेस्टिगेशन की जांच में उन्हें दुर्व्यवहार के आरोप से मुक्त किया गया है। उनकी ओर से दायर मुकदमे की पहली सुनवाई अगले सप्ताह होगी। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उनकी ओर से दायर केस को लेकर कहा, 'अभी इस शुरुआत दौर में हम अपने दावे को लेकर कुछ कह नहीं सकते।' हालांकि मेट्रोपोलिटन ब्लैक पुलिस असोसिएशन ने संधू को समर्थन किया है। ब्लैक पुलिस असोसिएशन स्कॉटलैंड यार्ड में तैनात अश्वेत कर्मियों की संस्था है।

Tanuja

Advertising