सिंगापुर में आनुवांशिक हृदय रोग प्रोजैक्ट पर भारतवंशी छात्रा ने जीता अवार्ड

Saturday, May 05, 2018 - 03:57 PM (IST)

 सिंगापुरः  सिंगापुर में  एक भारतवंशी छात्रा ने  स्टार टेलेंट सर्च अवार्ड जीता है। चेन्नई में जन्मी  छात्रा विजयकुमार रागवी (18)  को यह अवार्ड आनुवांशिक हृदय रोग "हाइपरट्रोफिक कार्डियोमायोपैथी" पर विशेष मॉडल बनाने के लिए दिया गया है। 611 प्रतिभागियों के बीच पहला स्थान प्राप्त करने वाली रागवी को इस अवार्ड के तहत नकद ईनाम, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

रागवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उन्होंने अपने मॉडल पर करीब 2 साल तक कड़ी मेहनत की। रागवी का यह मॉडल स्टेम सेल तकनीक पर केंद्रित है जिसमें रक्त के नमूने से आनुवांशिक बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। रागवी ने कहा कि वह शोधकर्ता बनना चाहती हैं। रागवी के माता-पिता भी बेटी की उपलब्धि पर खुश हैं। सिंगापुर में ए स्टार टेलेंट सर्च की शुरुआत 2006 में की गई थी ताकि विज्ञान के क्षेत्र में अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके। 

Tanuja

Advertising