नेपाल में बंद किया जा रहा है भारतीय दूतावास का फील्ड ऑफिस

Tuesday, May 22, 2018 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत ने सोमवार को कहा कि उसने नेपाल में अपने दूतावास का कैंप ऑफिस बंद करने का फैसला किया है क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए उसे स्थापित किया गया था , वह पूरा हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय दूतावास का विराटनगर कैंप ऑफिस विनाशकारी कोसी बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए 2008 में खोला गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते नेपाल यात्रा के दौरान अपने नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली को उसे अब बंद करने के फैसले से अवगत करा दिया। उन्होंने कहा कि ओली ने उन्हें इस फैसले के बारे में बताने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।  

Punjab Kesari

Advertising