गोवा में इंडियन नेवी का MIG-29K एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में भारतीय नेवी (Indian Navy) का MIG-29K प्लेन क्रैश हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट सुरक्षित है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। 

नौसेना ने बताया कि क्रैश के दौरान समय रहते पायलट विमान से बाहर कूदने में सफल रहा। इसके बाद तत्काल सर्च ऑपरेशन में उसे खोज कर सुरक्षित बचा लिया गया। पायलट की हालत स्थिर है। भारतीय नौसेना ने बताया कि हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। 

Seema Sharma

Advertising