​​​​दुबई में रातोंरात करोड़पति बन गया भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दुबई में रहने वाले केरल के 25 वर्षीय दानिश कोठारंबन अपने पहले लॉटरी टिकट से ही रातोंरात करोड़पति बन गया। दानिश दुबई में एक इलेक्ट्रिशयन की नौकरी करते हैं। दानिश ने कुछ दिन पहले छुट्टियों में केरल आते समय यह लॉटरी टिकट खरीदा था। घर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उन्हें सूचना दी गई उन्होंने एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है।

दानिश कुछ वक्त पहले छुट्टियों में केरल लौटे थे। इसी दौरान उन्होंने पहली बार एक लॉटरी का टिकट खरीदा। लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपए की लॉटरी लग जाएगी।

दुबई के खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में धनीश ने बताया मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक लॉटरी टिकट की वजह से करोड़पति बन जाऊंगा। उन्होंने भगवान को इस खास तोहफे के लिए धन्यवाद दिया।दानिश को ये रकम दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेर और फाइनेंस्ट अचरिस नामक कंपनी देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News