इजराइल में हिजबुल्लाह के रॉकेट से मारा गया भारतीय, अब वतन पहुंचा उसका शव, आज होगा अंतिम संस्कार

Saturday, Mar 09, 2024 - 06:08 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः इजराइल में मिसाइल हमले में मारे गए भारतीय नागरिक पी. मैक्सवेल का शव शुक्रवार शाम को एअर इंडिया की उड़ान से दिल्ली से केरल लाया गया। 

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और भारत में इजराइली महावाणिज्यदूत टैमी बेन-हैम शव को प्राप्त करने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर मौजूद थे। शव को तिरुवनंतपुरम से सड़क मार्ग द्वारा उनके गृहनगर कोल्लम ले जाया गया। इस दौरान मैक्सवेल के भाई और अन्य रिश्तेदार साथ थे। परिजनों के मुताबिक मैक्सवेल का अंतिम संस्कार कोल्लम में शनिवार को शाम चार बजे किया जाएगा। मुरलीधरन ने मीडिया से कहा, ''हम भारत सरकार के साथ सहयोग करने और मैक्सवेल का शव बिना किसी देरी के भारत लाने की पहल के लिए इजराइली सरकार को धन्यवाद देते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि मैक्सवेल के परिवार को मुआवजा देने के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। इजराइली महावाणिज्यदूत ने कहा, "हम मैक्सवेल के परिवार की देखभाल करेंगे और उनके परिवार के लिए मुआवजे की योजना पर काम कर रहे हैं। दुख की इस घड़ी में इजराइली सरकार पीड़ित के परिवार के साथ है।'' 

Pardeep

Advertising