लंदन में भारतीय उच्चायोग ने फ्राड फोनकॉल मामले में जारी की चेतावनी

Thursday, Jul 27, 2023 - 12:12 PM (IST)

लंदनः लंदन में भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय और भारतीय छात्रों को फर्जी फोनकॉल कर पैसे मांगने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल चेतावनी जारी की है। लंदन में ‘इंडिया हाउस' ने कहा कि यह उनके संज्ञान में लाया गया है कि उच्चायोग से जुड़े फोन नंबरों की ‘क्लोनिंग' कर उनका उपयोग आपराधिक और जबरन वसूली गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इसने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस को इस मुद्दे से अवगत करा दिया गया है।

 

मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है, ‘‘हमें सूचित किया गया है कि कुछ आपराधिक तत्व भारतीय मूल के व्यक्तियों/छात्रों को भारत से कॉल करके उन्हें कानूनी या अन्य परिणाम भुगतने की धमकी देकर कथत रूप से उच्चायोग या भारत सरकार की एजेंसियों के नाम पर पैसे की मांगे का प्रयास कर रहे हैं।'' इसमें कहा गया, ‘‘कृपया आश्वस्त रहें कि उच्चायोग से कोई भी सरकारी उद्देश्यों के लिए धन एकत्र करने के वास्ते भारतीय समुदाय को फोन नहीं करेगा। कृपया अपने पास आने वाली ऐसे किसी भी फोन की सूचना स्थानीय पुलिस को दें।''  

Tanuja

Advertising