अफगानिस्तान के हालात को लेकर  भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने UN चीफ से की मुलाकात

Wednesday, Aug 18, 2021 - 07:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की। भारत अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है। इसी के मद्देनजर जयशंकर सुरक्षा परिषद के इस सप्ताह दो उच्च स्तरीय अहम कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिए सोमवार को न्यूयार्क आए हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर खुशी हुई। कल हुई सुरक्षा परिषद की बैठक पर चर्चा के बाद हमारी वार्ता अफगानिस्तान पर केंद्रित रही। विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने काबुल पर तालिबान का फिर से कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान में हालात को लेकर फोन पर भी बातचीत की थी। 


 इस दौरान जयशंकर ने काबुल हवाईअड्डे से व्यावसायिहक उड़ानें फिर से शुरू किए जाने की अत्यधिक आवश्यकता पर बल दिया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि जयशंकर और ब्लिंकन ने अफगानिस्तान संबंधी हालात पर चर्चा की।

vasudha

Advertising