भारत ने पाकिस्तान जाने वाली नदी का प्रवाह रोका देंगे करारा जवाबः कुरैशी

Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:42 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों का प्रवाह बदलने की भारत सरकार की किसी भी कोशिश को ‘‘उकसावे की कार्रवाई'' समझा जाएगा व इसका करारा जवाब दिया जाएगा। कुरैशी ने मंगलवार को इस्लामाबाद में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही। 

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन हालिया बयानों पर भी चर्चा की गई, जिनमें पाकिस्तान जाने वाली नदी का प्रवाह बदलने की बात की गई थी। कुरैशी ने कहा कि यदि ‘‘जल प्रवाह बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो'' पाकिस्तान को ‘‘माकूल जवाब देने'' का पूरा अधिकार होगा। 

Tanuja

Advertising