भारतीय सेना किसी भी स्थिति में मुकाबला करने को हर तरह से तैयार : मैथसन

Wednesday, May 09, 2018 - 11:57 PM (IST)

बीकानेर : सप्त शक्ति कमान के लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, जनरल ऑफिसर कमांङ्क्षडग-इन-चीफ ने कहा है कि भारतीय सेना दुश्मन का किसी भी स्थिति में मुकाबला करने को हर तरह से तैयार है। चाहे वह जमीनी, हवाई और परमाणु युद्ध ही क्यों न हो। लेफ्टिनेन्ट जनरल बुधवार को युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ के समापन अवसर पर बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जम्मू से लेकर गुजरात तक के पश्चिमी मोर्चे पर पश्चिमी कमान, दक्षिणी कमान, दक्षिण—पश्चिमी कमान है। मैथसन ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी कमान पजांब के दक्षिणी हिस्से और राजस्थान के उत्तरी भाग को दुश्मन से बचाती है। गौरतलब है कि 6 अप्रैल से चल रहे सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ में 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों एवं साजो-सामान के साथ हिस्सा लिया। 

Punjab Kesari

Advertising