राजौरी में PAK की गोलीबारी में नाइक अनीश थॉमस शहीद, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Wednesday, Sep 16, 2020 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए, जिसमें भारतीय सेना के 16 कोर में तैनात जवान नाइक अनीश थॉमस शहीद हो गए। साथ ही एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में हुई पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। कुछ के घायल होने की सूचना है (हमारी तरफ से)।''

 

अधिकारी और अन्य घायल जवान का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान भी हताहत हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे तभी भारतीय जवानों ने उनको ललकारा तो पाकिस्तान रेंजर्स ने आतंकियों को कवर करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सना ने भी जवाबी फायरिंग की। वहीं इससे पहले मंगलवार सुबह पुलवामा में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।

Seema Sharma

Advertising