भारतीय सेना को मिले 301 नए जवान, पासिंग आउट परेड में मिलाया कदमताल

Saturday, Oct 10, 2020 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के 301 युवक शनिवार को यहां भारतीय सेना में शामिल हुए। जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री श्रीनगर के बाना सिंह परेड मैदान पर आयोजित पासिंग आउट परेड में चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने एक साल का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सेना में शामिल हुए 301 युवकों के नये बैच को प्रस्तुत किया। 

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार युवा सैनिकों के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार समारोह में शामिल नहीं हो सके। इन नये सैनिकों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। युवा सैनिकों ने मार्च करते हुए रेजिमेंट का गीत ‘‘ बलिदानम वीर लक्ष्मणम'' गाया।


इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल ने जवानों को परेड के लिए बधाई दी और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा के जजबे को लेकर कठिन प्रशिक्षण व्यवस्था को पूरा करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने एक भारतीय सेना के सैनिक के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कर्तव्य के मूल्यों को आत्मसात करने के महत्व पर जोर दिया।

vasudha

Advertising