परमाणु हमले और प्रदूषण वाले क्षेत्र में दुश्मनों को मात देने की तैयारी में सेना

Wednesday, May 09, 2018 - 04:42 PM (IST)

बीकानेरः राजस्थान के सूरतगढ़ में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास आज भी जारी रहा। सेना ने पश्चिमी सीमा पर स्थित रावतसर के गांव चाहूवाली के निवासियों को आज नायाब तोहफा ‘बोरवैल’ दिया जिससे गांव वाले प्रसन्न हो गए। सेना के प्रवक्ता ले कर्नल मनीष ओझा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सप्तषक्ति कमान के युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ के दौरान सेना के इंजीनियरों ने 24 घंटे में एक बोरवेल का निर्माण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, ताकि सीमा पर तैनात सैन्य इकाईयों को पानी की आपूर्ति कराई जा सके। उन्होने बताया कि युद्ध अभ्यास की समाप्ति के बाद सेना ने बोरवैल को स्थानीय निवासियों के उपयोग के लिए उनके सुपुर्द कर दिया।

उल्लखनीय है कि सेना पिछले कई दिनों से राजस्थान में युद्धाभ्यास कर रही है। दरअसल सेना ने मौसम की प्रतिकूलताओं, दुर्गम स्थलों पर युद्ध लड़ना और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारी को परखने के लिए यह अभ्यास किया। जवानों ने मुंह पर मास्क लगाकर प्रदूषण वाले क्षेत्र में भी अभ्यास किया ताकि अगर भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न हो जाए तो वे दुश्मनों का सामने करने के लिए तैयार रहें।

Seema Sharma

Advertising