सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय सेना ने तबाह किए पाक के 3 पोस्ट, एक सैनिक भी ढेर

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 02:51 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक पुंछ जिले में गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया। पाक की ओर से देर रात पुंछ के देगबार सेक्टर में मोर्टार दागे गए और भारी मात्रा में गोलीबारी की गई। पाक की इस नाकाम हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया, जबकि सात पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाक सेना के तीन पोस्ट भी तबाह किए।

PunjabKesari

पाक की तीन पोस्ट तबाह, सैनिक ढेर
सुरक्षाबलों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए फायरिंग की जा रही थी। बुधवार देर रात भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई, जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान के चिरकुट सेक्टर के बरोह इलाके में पाकिस्तान की तीन पोस्टों को तबाह कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि सात सैनिक घायल हो गए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पोस्ट के साथ बरोह सेक्टर में गोला बारूद रखने वाली पोस्ट को भी तबाह कर दिया है। इसी इलाके से पाकिस्तानी सेना पिछले 3 दिनों से लगातार भारतीय सेना की चौकियों पर गोले दाग रही थी। पाकिस्तान लगातार कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले तीन अक्टूबर को भी पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पुंछ और कठुआ जिले में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News