लद्दाख में भारतीय सीमा के अंदर घूमता पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना कर रही जांच पड़ताल

Saturday, Jan 09, 2021 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से  चीनी सैनिक के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। पैंगॉन्ग इलाके में भारतीय सीमा के पास घूम रहे चीनी सैनिक कोे भारतीय सेना ने धर दबौचा। वह इलाके में किस तरह पहुंचा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का यह सैनिक शुक्रवार सुबह पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो रास्ता भटक कर यहां आ गया था। तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया। कस्टडी में लिए गए चीनी सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है। 

पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद ही इस सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा। बता दें कि पिछले साल भारत और चीन के बीच हुए तनाव के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती रहती है। अब सेना इस बात की जांच कर रही है कि इस चीनी सैनिक से किन हालातों में सीमा पार की है। 

vasudha

Advertising