अमेरिकी संसद की महत्वपूर्ण उप-समिति के अध्यक्ष बने भारतवंशी सांसद बेरा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 09:41 AM (IST)

न्यूयार्कः भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार' उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे। बेरा ने कहा, ‘‘ मैं ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार' उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं।

 

एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे।

 

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News